वन विभाग की दो पौधशालाओं में लगी आग, पौधे और अन्य सामान जलकर खाक
गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार और पाली ब्लाक क्षेत्र के जगदीशपुर गाही स्थिति वन विभाग रेंज के अंतर्गत पर्यावरण वन एवं परिवर्तन विभाग के पौधशाला में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से पौधे समेत काफी सामान जलकर राख हो गए।
सहजनवा रेंज के वन विभाग अंतर्गत ग्राम सीहापार के नर्सरी पौधशाला में बनाए गए माली की झोपड़ी में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे माली के लिए बनाई गई झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। बीट प्रभारी पंकज ने सहजनवा थाना पर तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
इसी प्रकार पाली ब्लाक के जगदीशपुर गाही में भी वन विभाग के पौधशाला में भी बुधवार की रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें 50 हजार रु0 का समान जल कर नष्ट हो गया।
नर्सरी की देखभाल करने वाले मुन्नीलाल ने बताया 50 हजार रुपये का समान प्लास्टिक थैला,कुर्सी, शाप डिलेवरी पाइप, सीरसा,आंवला और सेमर का बीज जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने बताया आगजनी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।