खनन माफियाओं की बढ़ती सक्रियता से आक्रोश

खनन माफियाओं की बढ़ती सक्रियता से आक्रोश


तहसील क्षेत्र के सार्वजनिक भूमि, पोखरों व नदियों से जबरदस्ती खनन माफिया मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं। सक्रिय खनन माफियाओं के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत भी दर्ज करायी लेकिन प्रशासनिक अमले में खामोशी बनी हुई है। दिन-प्रतिदिन खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर रोक न लगने से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।


मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के तीन थाना क्षेत्रों सरायमीर, बरदह व दीदारगंज में दर्जनों की संख्या में खनन माफिया सक्रिय हो गये हैं। जो दिन-रात खुलेआम अवैध ढंग से सार्वजनिक भूमि, पोखरों व नदियों से मिट्टी खनन कर रहे हैं। खनन माफियाओं के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासनिक महकमा मौन साधे हुये है। क्षेत्र के पारस कुमार, दिनेश कुमार, विनय कुमार आदि लोगों ने कहाकि इन दिनों खुलेआम खनन माफियाओं द्वारा सार्वजनिक भूमि, पोखरों व नदियों से जबरदस्ती खनन किया जा रहा है। यहां तक कि नदियों में खनन कर गहराई तक मिट्टी निकालने से जानलेवा साबित हो रही है। इसके लिए कई बार तहसील पर शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर जल्द ही इन पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थिति भयावह हो जायेगी। इस संबंध में एसडीएम धीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई है। लेखपालों से इसकी जांच कराई जाएगी। जहां भी खनन माफिया सक्रिय होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।