परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने समझी कानूनी प्रक्रिया

परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने समझी कानूनी प्रक्रिया


आजमगढ़ क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज की छात्रों ने रविवार को संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाने का प्रयास किया गया। स्टूडेंट पुलिस क्रेडिट योजना के अंतर्गत क्रमश: थाना, सत्र न्यायालय व जिला कारागार दिखाया गया।


प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व शिक्षक अनिल सिंह ने छात्रों को बस से सबसे पहले जहानागंज थाना परिसर में ले गए वहां थाना दिखाकर समझाया गया कि कैसे किसी अपराध पर मुकदमें दर्ज किए जाते हैं। कैसे पुलिसकर्मी काम करते हैं। इसके बाद जिला व सत्र न्यायालय परिसर को दिखा कर समझाया गया कि मुकदमें दर्ज होने के बाद कोर्ट में उसकी परीक्षण कर सजा सुनाई जाती है। इसके बाद जिला कारागार इटोरा दिखा कर उन्हें बताया गया कि न्यायालय से अपराधी परीक्षण के दौरान व सजा के बाद इसी स्थान पर रहते हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना आदि का भी ले जाया गया। खासकर छात्राओं को महिला पुलिसकर्मियों से मिलवा कर उनको खुद से जुड़ी सुविधाओं व कानूनी अधिकारों से भी परिचित कराया गया। वहां कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता ने एकत्रित बच्चों को सुरक्षा के टिप्स दिए। एक-एक चीज के बारे में बच्चों को समझाया गया। इस भ्रमण से छात्रों में काफी उत्साह नजर आया। इस मौके पर अनिल सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक श्यामलता सिंह, शशि बाला, रमा सिंह, सुनीता रीना त्यागी आदि मौजूद रहीं।