वाराणसी में स्वच्छता अभियान और गंगा की हालत पीएम मोदी तक पहुंचाने की ट्वीटर पर मुहिम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अरबों रुपये खर्च करने के बाद भी दिख रही बदहाली को ट्वीटर के माध्यम से उन तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है। बीएचयू के न्यूरोलाजिस्ट प्रोफेसर वीएन मिश्र ने काशी की हालत कई तस्वीरों के द्वारा पीएम तक पहुंचाने की लोगों से अपील की है। स्वच्छता अभियान और गंगा की बदहाली को तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हुए बनारस वालों से भी यहां की बदहाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का आह्वान किया है।
'मोदी जी को ना पता होगा' हैशटैग के साथ सभी को जुड़ने का अनुरोध किया गया है। प्रोफेसर मिश्र ने लिखा कि सभी ज़िम्मेदार बनारस के निवासियों से मेरा अनुरोध है कि अरबों रुपए खर्च हो जाने के बाद भी बनारस शहर के दुर्गति की सच्चाई अपने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बताने के लिए हैश टैग (मोदी जी को ना पता होगा) इस्तेमाल ज़रूर करें। अपने ट्वीट के साथ प्रोफेसर ने चार तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। दो तस्वीरें शहर की गंदगी को बयां करती है।
#मोदीज़ीकोनापताहोगा (मोदी जी को ना पता होगा) सभी ज़िम्मेदार बनारस के निवासियों से मेरा अनुरोध है कि अरबों रुपए खर्च हो जाने के बाद भी, बनारस शहर के दुर्गति की सच्चाई, अपने आदरणीय प्रधानमंत्री जी को बताने के लिए, ये हैश टैग इस्तेमाल ज़रूर करें!
दो अन्य तस्वीरों में गंगा की हालत दिखाई जा रही है। गंगा के सतह की सफाई के लिए खड़ी मशीन पर लदी गंदगी के साथ ही विश्वनाथ कारिडोर के लिए गंगा से हो रहे बालू खनन को भी तस्वीर के माध्यम से दिखाया गया है। प्रोफेसर मिश्र लगातार गंगा की सफाई और उसकी हालत में सुधार को लेकर मुहिम चलाते रहे हैं। गंगा ही नहीं यमुना और गोमती को लेकर भी उन्होंने यूपी सरकार से लेकर मोदी सरकार को ट्वीट के माध्यम से असलियत दिखाई है।
#मोदीज़ीकोनापताहोगा #मोदीजीकोनापताहोगा #मोदीजीआपकोनापताहोगा https://twitter.com/mishravn/status/1228303388112125952 …
Vijaya nath Mishra@MishraVnहर रोज़, नगवाँ नाला, से लगभग १०० मिलियन लीटर प्रतिदिन सीवेज गंगा जी में गिरता है!